लखनऊ, 30 अक्तूबर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वामी दयानंद सरस्वती को पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है ।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, राष्ट्रीय चेतना से दीप्त प्रखर आध्यात्मिक चिंतक, आर्य समाज के संस्थापक, स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! स्वामी जी की शिक्षा ने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अंधविश्वास के विरुद्ध संघर्ष का बिगुल फूंक कर भारतीय राष्ट्रीय नवजागरण का मार्ग प्रशस्त किया। शिक्षा को संस्कारों और आधुनिकता के साथ जोड़ने के उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।