लखनऊ, 24 अक्तूबर - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'भारत-तिब्बत सीमा पुलिस' के स्थापना दिवस पर वीर जवानों और उनके परिवारों को बधाई दी है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने ITBP के जवानों की शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी देश की सुरक्षा को मजबूती से बनाए रखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, "भारत-तिब्बत सीमा की सुरक्षा को अपने शौर्य और कर्तव्यनिष्ठा से सुदृढ़ करने वाले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के वीर जवानों और उनके परिजनों को स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!"
आगे उन्होंने ITBP जवानों की वीरता को देश के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी राष्ट्र की रक्षा करते हुए अदम्य साहस का परिचय दिया है।