इस्लामाबाद, 23 अक्टूबर । पाकिस्तान के अगले प्रधान न्यायाधीश के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जस्टिस याह्या अफरीदी को नामित किया गया है। विशेष संसदीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में जस्टिस अफरीदी के नाम पर मुहर लगाई गई।
एआरवाई न्यूज चैनल के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा 25 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनकी जगह जस्टिस याह्या अफरीदी लेंगे। वह वरिष्ठता क्रम में तीसरे स्थान पर हैं। मुल्क के कानूनमंत्री आजम नजीर तरार ने भी इसकी पुष्टि की और कहा कि विशेष संसदीय समिति ने दो-तिहाई बहुमत से यह फैसला लिया है।
समिति ने अफरीदी का नाम प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पास भेज दिया है। वह इसे अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पास भेजेंगे।
26वें संवैधानिक संशोधन के बाद 12 सदस्यीय विशेष संसदीय समिति ने प्रधान न्यायाधीश पद के लिए तीन नामों पर विचार-विमर्श करने के लिए बैठक की। बैठक में नौ सदस्य मौजूद रहे।