1- कोकुन उत्पादन पुरस्कार जगराम (बहराइच) को प्रथम, कुशीनगर की माला देवी को द्वितीय पुरस्कार
2- लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार डॉ. एनवी चौधरी निदेशक केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान केंद्रीय रेशम बोर्ड रांची झारखंड को प्रथम, हसीन अहमद अंसारी मेसर्स कासिम सिल्क इंपोरियम वाराणसी को द्वितीय पुरस्कार मिला
3- सर्वोत्तम डिजाइनिंग रेशम निर्मित परिधान में प्रथम पुरस्कार रामनगर वाराणसी की अंगीका कुशवाहा, द्वितीय सर्वेश कुमार श्रीवास्तव (वाराणसी) को दिया गया। इनका पुरस्कार रंजना श्रीवास्तव ने ग्रहण किया।
4- सर्वोत्तम डिजाइनिंग रेशम निर्मित अन्य उत्पाद मुख्तार अहमद (भदोही) को प्रथम, इफ्तिखार अहमद (आजमगढ़) को द्वितीय पुरस्कार मिला।
5- रेशम के फिनिश प्रोडक्ट वस्त्र में नवाचार प्रथम श्रेणी पुरस्कार हजरतगंज लखनऊ की अदिति जग्गी रस्तोगी, द्वितीय श्रीमती संगीता बसंत कन्या महाविद्यालय वाराणसी
6- सर्वोच्च कोया विक्रेता धागा विक्रय में प्रथम पुरस्कार प्रथम शशि शुक्ला पीलीभीत, द्वितीय श्रेणी का पुरस्कार सोनभद्र के राजनाथ वर्मा को मिला
7-सर्वाधिक वस्त्र विक्रेता रेशम फिनिश प्रोडक्ट-प्रथम पुरस्कार वीरेश शाह (वाराणसी), द्वितीय पुरस्कार पंकज शाह (वाराणसी)
8- कोकुन उत्पादन में नवाचार कार्मिकों द्वारा प्रथम श्रेणी पुरस्कार पी. शिवकुमार आईएफएस, सदस्य सचिव केंद्रीय रेशम बोर्ड, द्वितीय पुरस्कार दशरथी बेहरा उपसचिव तकनीकी, केंद्रीय रेशम बोर्ड नई दिल्ली