सभी समाचार

नेपाल के रास्ते कनाडा जा रहे दो संदिग्ध खालिस्तानी समर्थक को काठमांडू विमानस्थल पर रोका गया

Bharat Samvad:

काठमांडू, 17नवंबर । काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल पर दो संदिग्ध खालिस्तानी समर्थक को पुलिस ने कनाडा जाने से रोक दिया है। दोनों संदिग्ध इस समय नेपाल इमिग्रेशन के नियंत्रण में हैं जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 

काठमांडू विमानस्थल पर रहे इमिग्रेशन के अधिकारियों ने नेपाल का विमानस्थल प्रयोग कर कनाडा जा रहे दो खालिस्तानी सिखों को रोके जाने की खबर है। विमानस्थल के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि किसी भी भारतीय नागरिक के लिए नेपाल के रास्ते किसी अन्य तीसरे देश में जाने के लिए काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होता है। लेकिन शनिवार को इमिग्रेशन विभाग ने दो भारतीय नागरिकों को एनओसी के बिना ही यात्रा करने के कारण नियंत्रण में लिया है। 

इमिग्रेशन विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब के रहने वाले हरजिंदर सिंह (पासपोर्ट नंबर S0561513) जो कि बिमान बांग्लादेश से ढाका के रास्ते कनाडा के तरफ जा रहे थे उनको रोका गया है। इसी तरह पंजाब के ही निवासी सोना सिंह (पासपोर्ट नंबर U0120889) जो कि एयर चाइना के विमान से छंगदू होते हुए इटली के रास्ते कनाडा जा रहे थे उनको भी इमिग्रेशन वालों ने रोक लिया है। 

इमिग्रेशन विभाग के नियंत्रण में रहे दोनों ही संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। नेपाल पुलिस को आशंका है कि ये दोनों खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े हो सकते हैं। इन दोनों को नियंत्रण में लेने और उनकी यात्रा पर रोक लगाए जाने की जानकारी काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास को दे दी गई है। 

सम्बंधित समाचार